Shooting In Progress Of Film Dildar Se Dil Lagal In Gorakhpur

गोरखपुर में चल रही है फिल्म “दिलदार से दिल लागल” की शूटिंग।

विशाल सिंह और तनुश्री चटर्जी के साथ आम्रपाली दूबे भी दिखाएंगी अपना जलवा।

भोजपुरी  फिल्म हथियार,ग़दर 2,ले आइब दुल्हनिया पाकिस्तान से, जैसी हिट फिल्मो में नजर आने वाले एक्शन हीरो विशाल सिंह अब जल्द ही एक रोमांटिक फिल्म में नजर आयेंगे। विशाल सिंह तनुश्री चटर्जी के साथ संस्कृति फिल्मस क्रिएशन के बैनर तले बन रही फिल्म “दिलदार से दिल लागल” मेे एक अलग अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में शुरू हो गई है। निर्माता गौरव कुमार व जी शर्मा ,निर्देशक विशाल यादव की इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में दीन दयाल उपाध्याय युनिवर्सिटी और लोनाव गांव में की जाएगी कुछ बिहार के खुबशुरत लोकेशनों पर भी फिल्माई जाएगी। इस फिल्म में कुल 8 गाने होंगे।

फिल्म के संगीतकार ओम झा, लेखक त्रिलोकी गाजीपुरी, टेक्निकल निर्देशक राजेश गोरखा ,डी ओ पी डी के शर्मा, कोरियोग्राफर संजय कोर्वे, एक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर नज़ीर हुसैन, ड्रेस डिजाइनर विद्या मॉर्या और प्रोजेक्ट क्रिएटिव रत्नेश बर्णवाल,परोडोक्शन मैनेजर शेखर यादव  है।

फिल्म के कलाकारों में विशाल सिंह और तनुश्री चटर्जी के अलावा गोपाल राय, रत्नेश बर्नवाल, अयाज़ खान, मनोज टाईगर, राज प्रेमी ,सोनिया मिश्रा, रीना राज हैं।

इस फिल्म की विशेषता यह होगी कि इसमें आम्रपाली दूबे का स्पेशल अपीयरेंस भी होगा।

    

दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ दर्जनों भोजपुरी की सुपर हिट फिल्मों में काम कर चुकी आम्रपाली दूबे इस फिल्म में भी अपना जलवा दिखाएंगी जो ऑडिएंस के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा।

Author: admin